गांव में दरोगा और कांस्टेबल की दबंगई: नाबालिक भाई बहन को डंडों से पीटा
1 min read


अलीगढ़ के अतरौली थाना अंतर्गत कुंजलपुर गांव के नाबालिग भाई-बहन को लाठी डंडों से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि सहारनपुर में तैनात दरोगा भीम प्रकाश और उसका बरेली में तैनात भाई लखमीचंद छुट्टी पर गांव आए। कुत्ते के द्वारा काटने को लेकर दोनों भाईयों ने दबंगई की हद पार कर दी।
वायरल वीडियो में दरोगा और सिपाही दोनों भाई लाठी-डंडा लेकर एक नाबालिग लड़के को पीट रहे हैं। उसे बचाने के लिए उसकी नाबालिग बहन आई तो दोनों ने उसको भी नहीं बख्शा। दोनों भाईयों ने भाई-बहन को जमकर लाठी-डंडों से पीटा। जिससे भाई और बहन को गंभीर चोटें आईं। यह वीडियो 14 जून का बताया जा रहा है। पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर दबंग दरोगा और सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जब बिना वर्दी में इन दरोगा और सिपाही का यह हाल है तो जब यह वर्दी में होते होंगे तो क्या कर गुजरते होंगे यह सोचकर भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं।
14 जून को अतरौली थाने के कुंजलपुर गांव में दो व्यक्तियों द्वारा एक व्यक्ति को पीटने की सूचना प्राप्त हुई। इस बारे में जानकारी की गई तो कुत्ते काटने को लेकर दो सजातीय पक्षों में विवाद था। इस संबंध में पीड़ित का मेडिकल तत्काल करा दिया गया था। उनकी तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।- राजीव द्विवेदी, सीओ अतरौली, अलीगढ़