आगरा में पुण्यश्लोक’ लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के जन्म त्रिशताब्दी वर्ष स्मृति महोत्सव आयोजित हुआ
1 min read


आगरा.’पुण्यश्लोक’ लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के जन्म त्रिशताब्दी वर्ष स्मृति महोत्सव के अंतर्गत आज ब्रजभूमि- आगरा की पावन धरा पर आयोजित संगोष्ठी में माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी तथा अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ सहभाग किया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा जब भी समाज अपने राष्ट्र नायकों के व्यक्तित्व और कृतित्व से प्रेरणा प्राप्त कर अपनी कार्य योजना बनाता है तो दुनिया की कोई बाधा उसका मार्ग नहीं रोक सकती है।
उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार पूज्य देवी अहिल्याबाई होल्कर जी से प्रेरित होकर सभी लोक-कल्याणकारी कार्यक्रमों को व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में अलीगढ़ से कैलाश बघेल भूमि विकास बैंक अध्यक्ष, संतोष बघेल, पंकज बघेल प्रधान, धर्मेन्द्र बघेल पहुंचे।
