वैडिंग ज़ोन अलीगढ़ श्रमिक मजदूरों की समस्याओं को लेकर चर्चा
1 min read
अलीगढ़ आज़ दिनांक 02/02/2024 को संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा द्वारा अलीगढ़ महानगर रामघाट रोड स्थित पराग डेरी के निकट जीवन यापन कर रहे नगर निगम वैडिंग ज़ोन में छोटे दिहाड़ी रोज़गार कर रहे मजदूरों के साथ नगर निगम द्वारा किए जा रहे शोषण एवं अन्य समस्याओं को लेकर आज़ एक बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता मोर्चा संयोजक विवेक श्री वशिष्ठ करते हुए कहा कि वैडिंग ज़ोन में कार्यरत किसी भी लघु व्यापारी एवं श्रमिकों का शोषण संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा नहीं होने देगा सरकार प्रदेश एवं केन्द्र सरकार द्वारा मिलने वाली तमाम योजनाओं के लाभ से वंचित श्रमिक एवं लघु व्यापारियों को लाभ दिलवाले हेतु अतिशीघ्र मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल नगर निगम एवं श्रमायुक्त से मुलाकात करेगा। मोर्चा के सह -संयोजक जितेंद्र शर्मा ने कहा कि अतिशीघ्र जिला इकाई एवं महानगर इकाई से सम्पर्क कर सभी श्रमिकों की सूची अतिशीघ्र बनवाईं जायेगी पात्र व्यक्तियों को न्याय दिलवानें के लिए मोर्चा द्वारा हर सम्भव प्रयास किया जायेगा बैठक में जिलाध्यक्ष मोहम्मद रिजवान शाह, जिला संगठन मंत्री मुमताज़ रूस्तम, युवा प्रदेश अध्यक्ष आसीफ ख़ान, ब्लाक संयोजक टप्पल मोहन शर्मा, महासचिव चौधरी नेत्रपाल सिंह, वैडिंग ज़ोन श्रमिक जय वीर सिंह, विजय कुमार, प्रेम वीर सिंह बघेल, धर्मेंद्र,राजू,कमल सिंह यासीन मियां,कृपाल सिंह, रामबाबू, कल्याण सिंह, जलधारा देवी,धनवनती देवी आदि मौजूद रहे