Recent Posts

Up Jansamvad News

Latest News in Hindi

नवागंतुक पुलिस अधीक्षक ने की अपराधों की समीक्षा और अधिकारियों को दिए निर्देश

1 min read

हाथरस नवागंतुक पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा पुलिस कार्यालय में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारीगणों, थाना व शाखा प्रभारी के साथ अपराध समीक्षा गोष्ठी की गई एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये नवागंतुक पुलिस अधीक्षक हाथरस  चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा पुलिस कार्यालय में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारी के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुये गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी नगर  योगेन्द्र कृष्ण नारायण, क्षेत्राधिकारी सिकन्दराराऊ श्यामवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी सादाबाद हिमांशू माथुर, मुख्य अग्निशमन अधिकारी  राजकुमार बाजपेयी एवं समस्त थाना/शाखा प्रभारी मौजूद रहे । इस दौरान सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक द्वारा गोष्ठी में उपस्थित समस्त राजपत्रित, अराजपत्रित अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया गया तत्पश्चात मीटिंग में उपस्थित जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों को जनपद की कानून व्यवस्था के सुदृढीकरण, सुशासन एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के सम्बन्ध में शासन स्तर से जारी दिशा-निर्देशों का कडाई से पालन सुनिश्चित करने व कराने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित अधिकारियों को उनके अधीनस्थ नियुक्त कर्मचारीगण की प्रत्येक दिन रात्रि गणना कर अधिकारियों द्वारा दिये गये आदेश-निर्देशों से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियोगों की विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए मुकदमों में  वांछित, फरार, पुरूस्कार घोषित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । मीटिंग में उपस्थित अधिकारियों को बताया गया कि महिला सम्बन्धी अपराधी, पोक्सो एक्ट सम्बन्धी प्रकरणों में प्रभावी पैरवी कर अभियुक्तो को जल्द से जल्द सजा कराना हमारी प्राथमिकता है, जिसके लिये सभी क्षेत्राधिकारीगणों को निर्देशित किया गया कि अपने अपने सर्किल में ऐसे प्रकरणों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराये इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा लंबित विवेचनाऐं, विशेषकर एससी एसटी एक्ट, महिला सम्बन्धी अपराध, पोक्सो एक्ट आदि की समीक्षा की गई तथा लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु समस्त क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया। मीटिंग के दौरान समस्त थाना प्रभारीगण को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में अराजकतत्वों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करें एवं क्षेत्राधिकारी यातायात, प्रभारी यातायात को क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले, माल वाहक वाहनों में सवारी बैठाने वाले चालकों के विरूद्ध अभियान चलाकर आवश्यक कार्यवाही करें साथ की पुलिस अधीक्षक द्वारा शासन व उच्चाधिकारीगणों द्वारा चलाए जा रहे अभियानों, दिशा निर्देशों के शत प्रतिशत पालन करने हेतु निर्देशित किया गया । समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों को प्रतिदिन अपने कार्यालय में रहकर जनसुनवाई करने व जनसुनवाई के दौरान प्राप्त होने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया, एवं जनपद में चोरी, लूट, नकबजनी व अन्य घटनाओं की प्रभावी रोकथाम हेतु दिन रात्रि में पर्याप्त पुलिस बल के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्रों में नियमित रूप से गस्त करने हेतु निर्देशित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed