दिवाली पर “MY भारत” का प्रथम वार्षिकोत्सव: नेहरू युवा केंद्र, अलीगढ़ द्वारा सामुदायिक सेवा एवं सहभागिता का आयोजन
1 min read
नेहरू युवा केंद्र (माई भारत) अलीगढ़ के तत्वाधान मे दिनांक 28 से 30 अक्टूबर 2024 तक “ये दिवाली MY Bharat के साथ” थीम के अंतर्गत एक सामुदायिक सेवा कार्यक्रम का

आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य पूरे भारत में दीवाली के अवसर पर समुदाय को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना और नागरिकों का अनुभव और सुखद बनाना है। जिला युवा अधिकारी तन्वी अग्रवाल द्वारा बताया गया है कि इस

वार्षिकोत्सव के तहत देशभर में 500 से अधिक स्थानों पर स्वैच्छिक सेवाएं संचालित की जाएंगी, जिससे स्थानीय नागरिकों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और युवा शक्ति का सामुदायिक जीवन में सकारात्मक योगदान भी सुनिश्चित होगा। कार्यक्रम की मुख्य गतिविधियाँ मे बाजार सफाई अभियान के अंतर्गत स्थानीय व्यापारियों के सहयोग व अस्पताल एवं यातायात सेवा का कार्य स्वयंसेवकों द्वारा किया जायेगा।

कार्यक्रम पूर्ण होने के पश्चात सभी स्वयंसेवक अपनी सेवा के अनुभवों को MY Bharat पोर्टल पर साझा करेंगे। इससे अन्य युवाओं को प्रेरणा मिलेगी और सामुदायिक सेवा के महत्व को बल मिलेगा। इस वार्षिकोत्सव में विभिन्न हितधारकों की सहभागिता महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। प्रत्येक जिले की भाति अलीगढ़ में भी अधिक से अधिक प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें NYV रवि कुमार भूपेंद्र कुमार सोवेंद्र यादव तालेवर सिंह धर्मेंद्र कुमार सुखवीर सिंह मनोज यादव हरेंद्र यादव अजय यादव सनोज कुमार बसंत सिंह सुमित कुमार अनुराग यादव आदि लोग उपस्थित रहे