जिलाधिकारी के निर्देश का हुआ त्वरित असर, जिरौली धूमसिंह में समस्या का कराया गया समाधान
1 min read



जिलाधिकारी के निर्देश का हुआ त्वरित असर, जिरौली धूमसिंह में समस्या का कराया गया समाधान
अलीगढ़ 26 अक्टूबर 2024 (सू0वि0): जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा ग्राम जिरौली धूमसिंह में किये गए निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों के क्रम में त्वरित कार्यवाही आरम्भ कराते हुए जेसीबी ने नाले की साफ-सफाई कराई गई। हरवंशपुर मार्ग पर सफाईकर्मियों द्वारा अवरूद्ध नाली की सफाई कर जलनिकासी कराई।
—