कुंवर गांव में आंवला – बदायूं रोड गड्ढे में फसा ट्रेक लगने लगा जाम.
1 min read
नगर पंचायत कुवार गांव से जाने वाले बदायूं आंवला मार्ग की हालत काफी खराब है इस मार्ग पर रोज एक से दो ट्रैक फस जाते हैं जिससे मार्ग पर निकलने वाले सभी वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है और फिर ड्राइवर अपने फंसे वाहन को क्रेन से अपने ट्रैक ब ट्रैक्टर ट्रॉली को निकलवा कर ले जाते हैं क्योंकि ट्रक मैं अधिक वजन भरने के कारण यहां पर फस जाते हैं
कुंवर गांव में शनिवार और मंगलवार की बाजार भी लगती है बाजार के करीब से रोड गुजर रहा है जहां बाजार के पास में दंलदल ब पानी भराव है जिससे बाजार जाने वाले व्यक्ति को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है जो कि करीब 300 मीटर सड़क टूटी-फूटी ब गड्ढे भी हैं
लोक निर्माण विभाग को सड़क सही करने के लिए कई बार कहा गया लेकिन उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की इसी की वजह से आज यहां पर यह स्थिति पैदा हो गई.
ज्योति रानी नगर पंचायत अध्यक्ष कुंवर गांव (बदायूं)