Recent Posts

Up Jansamvad News

Latest News in Hindi

ख़ैर में ट्रामा सेंटर की मांग को लेकर पुलिस से नौकझोक करते हुए मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन, संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा

1 min read

अलीगढ़ की खैर विधानसभा पर हों रहें उपचुनाव के दरमियान स्टार प्रचारक के रूप में पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विधानसभा क्षेत्र की ट्रामा सेंटर,एफ आर यू विस्तार सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर क्षेत्राधिकारी बरला के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया।
आपकों बता दें कि ख़ैर नगर पालिका व विधानसभा में घायलों व मरीजों के उपचार के लिए कोई भी उचित बंदोबस्त न होने को लेकर काफ़ी समय से जन प्रयास किए जा रहे थे जिसको राजनैतिक प्रतिनिधियों द्वारा दरकिनार किया जा है जिससे जनसमस्याओं को देखते हुए संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा ने ट्रामा सेंटर व एफ आर यू एवं टप्पल विकास खण्ड क्षेत्र के रजवाहो में पानी न मिलने की समस्या,जर्जर पड़े मुख्य मार्गों की समस्या, पोखरों में जलभराव को लेकर  पानी न निकल पाने कारण ग्रामीण आंचल में किसानों, मज़दूरों का जीवन अस्त-व्यस्त होते देख मोर्चे के संयोजक विवेक श्री वशिष्ठ,व सह संयोजक जितेंद्र शर्मा द्वारा जिलाधिकारी अलीगढ महोदय से बीते दिन मुख्यमंत्री आगमन से पूर्व अनुमति पत्र के माध्यम से सूबे के मुखिया से मिलने का समय मांगा था किन्तु जिलाधिकारी अलीगढ़ ने किसानों, मज़दूरों व खैर की जनता को मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी मांग व समस्या को रखने से वंचित ही न किया गया बल्कि पुलिस प्रशासन द्वारा जबरन रोककर माननीय मुख्यमंत्री से मिलने का समय भी मुहैया नहीं कराया गया केन्द्रीय कार्यालय से एकत्रित हो सभा स्थल की ओर पैदल मार्च हाथों में बैनर, पट्टिका , ट्रामा नहीं तो वोट नहीं नारे लगाते हुए सुभाष चौक पहुंचे जहां पुलिस द्वारा रोके जाने पर किसान नेताओं व पुलिस के बीच धक्का मुक्की आधा घंटे तक चली जिसके बाद किसान सोमना रोड़ कार्यक्रम स्थल ओर बढ़ गये जनता इण्टर कालेज पर पुलिस बल के साथ आई क्षेत्राधिकारी बरला नौकझौक व वार्ता के बाद क्षेत्राधिकारी बरला सरजना सिंह को मोर्चे के संयोजक एवं पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित ज्ञापन सौंपा गया जिस पर क्षेत्राधिकारी बरला ने आश्वासन देते हुए कहा कि आपका मांग पत्र माननीय मुख्यमंत्री को पहुंचाया जायेगा जिससे किसान नेताओं ने भरोसा जताते हुए क्षेत्राधिकारी की कार्यशैली की सराहना की इस अवसर पर मोर्चा राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक पंडित एटा, शैलेंद्र यादव, मण्डल संयोजक चौधरी बृजमोहन डागुर, सुनहरी यादव, जिलाध्यक्ष मोहम्मद रिजवान, शहजाद अली रुपा शर्मा, आदर्श गौतम, हैप्पी ठाकुर, चौधरी वेदवीर सिंह, सुभाष चौधरी प्रधान,मोहन शर्मा देवूआ,आशू वर्मा, अंकित वशिष्ठ, आदि सैकड़ों किसानों मजदूरों ने भाग लिया

ROOPENDRA KUMAR
Author: ROOPENDRA KUMAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed