कच्ची गली मुक्त ग्राम अभियान एवं जिला स्वच्छता समिति की बैठक 22 अगस्त को
1 min readकच्ची गली मुक्त ग्राम अभियान एवं जिला स्वच्छता समिति की बैठक 22 अगस्त को
अलीगढ़ 21 अगस्त 2024 (सू0वि0): जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में 22 अगस्त को सांय 4ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में ग्राम पंचायतों में ऐसे मजरे जिनकी गलियां आज तक कच्ची हैं, को खडंजा, सीसी, इण्टरलॉकिंग से आच्छादित करने के लिए संचालित होने जा रहे कर कच्ची गली मुक्त ग्राम अभियान के साथ ही जिला स्वच्छता समिति, जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेन्ट कमेटी की आवश्यक बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में चिन्हित 82 ग्रामों में नामित नोडल अधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों के साथ स्वच्छता आडिट प्रगति का प्रस्तुतीकरण एवं एसएलडब्लूएम पर चर्चा की जाएगी।