मण्डलायुक्त ने कमिश्नरी में ई-ऑफिस’’ एवं सोलर पावर प्लांट का किया लोकार्पण
1 min read

मण्डलायुक्त ने कमिश्नरी में ई-ऑफिस’’ एवं सोलर पावर प्लांट का किया लोकार्पण
अलीगढ़ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंडलायुक्त के द्वारा कमिश्नरी में ’’ई ऑफिस’’ का शुभारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि सभी सरकारी कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रक्रिया के माध्यम से पत्रावलियों का परिचालन किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत कमिश्नरी में लगाए गये 51 किलोवाट के सोलर पैनल का उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि सोलर पैनल के माध्यम से बिजली का उत्पादन होने से कमिश्नरी कार्यालय पर आने वाला विद्युत भार आधे से भी कम रह जाएगा।
इस अवसर पर अपर आयुक्त भगवान शरण, वी.के. सिंह, अरुण कुमार, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या अनुला वर्मा समेत मण्डलीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे