15 अगस्त को संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा निकालेगा टैक्टर मार्च
1 min read
15 अगस्त को संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा द्वारा प्रस्तावित देशव्यापी आह्वान पर मोर्चा से जुड़े किसानों ने सालपुर पर बैठक आहूत की।
ख़ैर, आज़ दिनांक 12/08/2024 को संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा के पूर्व नायक भारतीय सेना चौधरी बृजमोहन सिंह डांगुर के नेतृत्व में एक बैठक सालपुर पर आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता कैप्टन बिजेंद्र सिंह ने की एवं संचालन सुखवीर सिंह अत्री ने किया बैठक में मुख्य तौर से राजेंद्र सिंह , पूर्व सैनिक यतेंद्र सिंह, चौधरी रिसाल सिंह, दिगम्बर सिंह, आदि मौजूद रहे। आज़ किसान नेताओं ने कहा कि किसानों एवं मजदूरों ने लोकसभा चुनाव में भाजपा को जों सबक़ सिखाया है उसके कारण भाजपा दबाव में है और किसानों के विषय में बड़ी- बड़ी घोषणाएं कर रही है एम एस पी गारंटी कानून बनाने की मांग को लेकर पूर्व में वादाखिलाफ़ी कर 13 फ़रवरी से आंदोलित किसानों साथ सौतेलापन रवैया देश ने देखा उसके बाद चुनावी मद्देनजर हरियाणा में भाजपा के मुख्यमंत्री नायाब सैनी द्वारा MSP पर किया दावा कि उनकी सरकार 14 फसलों को MSP पर खरीद रही है जो सरासर तथ्य हीन है MSP पर कानून बनाने का अधिकार सिर्फ केन्द्र सरकार अधीन है न कि प्रदेश सरकार झूठ, वादाखिलाफ़ी जैसा क्रम घोषित किया मुख्यमंत्री द्वारा किसान नेताओं ने कहा कि देश में आगमी आने वाले प्रदेशो में विधानसभा चुनाव में भाजपा का सफाया तय है पूर्व नायक भारतीय सेना चौधरी बृजमोहन सिंह डांगुर ने कहा कि संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा के देशव्यापी आह्वान पर मोर्चा घटक संगठन ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। 15 अगस्त को अलीगढ़ जनपद तहसील ख़ैर के सालपुर पर इकट्ठा हो हाथों में तिरंगा झंडा एवं किसान यूनियन झंडा लेकर ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा किसान सुबह 10 बजें सालपुर से
राघव गढ़ी गिडगिसीदरियापुर, खेडिया, नगरिया गोरोलला,घाघोली, मादक सलेमपुर,जरतौली, ताहरपुर,जटटारी से सालपुर समापन होगा आज़ बैठक में दर्जनों गांवों के किसानों व पूर्व सैनिकों की मौजूदगी रही जिन्होंने तय किया कि मोर्चा सह -संयोजक जितेंद्र शर्मा द्वारा आह्वान 31 अगस्त को हरियाणा पंजाब शम्भू खनौरी बार्डर पर धरनार्थी किसानों के समर्थन में देशभर से जनपद के किसान को पहुंचने हेतु क्रम में अलीगढ़ के गांव गांव से किसानों से सम्पर्क कर रेल द्वारा पहुंचना रहेगा।