आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वालों की गिरफ्तारी न होने से लोग हुए आक्रोषित
1 min read

दादों थाना क्षेत्र में बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वालों की गिरफ्तारी न होने से लोगों मे भारी आक्रोश देखने को मिला। लोगों ने थाने के सामने सांकरा-छर्रा मार्ग पर लगभग आधे घण्टे तक विरोध प्रदर्शन किया उसके बाद थाने में भी आक्रोशित लोग पहुंच गए। पुलिस ने बड़ी सूझबूझ के साथ लोगों को शांत किया और आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर लोगों को घर भेजो। उसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ एवं वैधानिक कार्रवाई की गई। तब पुलिस ने राहत की सांस ली।


आपको बता दे दादों थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव वाजीदपुर में मंगलवार रात को नशे में दो युवकों ने डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके विरोध में ग्रामीणों ने हंगामा कर किया।सीओ छर्रा रविशंकर प्रसाद ने कार्रवाई का भरोसा दिया, जिसके बाद लोग शांत हुए। आरोपित अपनी बाइक छोड़कर फरार हो थे पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई थी। लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई थी। शिकायतकर्ता सुनील कुमार ने शिकायत कहा कि गांव के ही दिनेश के घर पर नामकरण संस्कार था, जिसमें शामिल होने आए थाना चंडौस के गांव चिमनपुर निवासी विक्की चौहान अपने एक अन्य साथी के साथ बुलेट से आंबेडकर पार्क पहुंचे और वहां शराब पी। उसके बाद प्रतिमा की अंगुली तोड़कर भाग गए। जीवाराम ने उसकी बुलेट का नंबर नोट कर लिया था। तब से पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी थी।

दो दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से बृहस्पतिवार को लोग आक्रोशित हो उठे। लोगों ने थाने के सामने सांकरा-छर्रा मार्ग पर लगभग आधे घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया. उसके बाद थाने में भी आकर्षित लोग पहुंच गए।पुलिस ने बड़ी-बड़ी सूझबूझ के साथ लोगों को शांत किया और आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर लोगों को घर भेजो। उसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की। उसके बाद वैधानिक कार्रवाई की गई तब पुलिस ने राहत की सांस ली।
