जल भराव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
1 min read

अतरौली क्षेत्र के ग्राम सभा नगरिया खैराबाद के ग्रामीणों ने गांव में जलभराव की समस्या को लेकर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी कर गुस्से का इजहार किया। ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी जिम्मेदार गांव में जलनिकासी की व्यवस्था नहीं कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में आरसीसी सड़क होने के बाबजूद भी घरों से निकलने वाले दूषित पानी की निकासी के लिए समुचित व्यवस्था नहीं की गई है, जब-जब बारिश होती है तब तब सड़क पर जल भराव रहता है। रास्ते से गुजरने वाले लोग कभी-कभी गंदे पानी में गिरकर चोटिल हो जाते हैं। घरों से निकलने वाले गंदे पानी से दुर्गंध उठती है। लोगों का यह भी कहना है कि जहां-जहां जल भराव की समस्या है वहां के आसपास के मकान में दरारें पड़ गई हैं। जलभराव की वजह से मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ गया है। ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम प्रधान एवं ब्लाॅक स्तर से लेकर जिला स्तर के अधिकारियों को इसकी शिकायत की, लेकिन कोई असर नहीं पड़ा।

गंदगी को लेकर ग्राम प्रधान राजेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जब से मैं प्रधान बना हूं हर बार पानी निकलवा देता हूं अब बारिश हो गई है पानी भर गया है ट्रॉली मगा करके मैं पानी निकलवा देता हूं। जब सड़क बनी थी लोगों ने नाली बनने के लिए जगह नहीं दी थी और पोखरों पर इन्हीं लोगों ने कब्जा कर रखा है, इस वजह से जल भराव की समस्या रहती है।
कुसेंद्र सिंह राकेश कुमार, कन्हैयालाल सिंह, भानुप्रताप,मनोज कुमार,नरेंद्र सिंह ,उदय सिंह, मोहित कुमार, खेम सिंह, संतोष कुमार ,अजय कुमार, विनोद कुमार, गौरी देवी, प्रीति देवी, नीलम देवी, प्रेमवती देवी आदि लोगो ने प्रदर्शन किया।

