विद्युत करंट की चपेट में आकर कावड़िया की मौत
1 min read
अतरौली कोतवाली अतरौली क्षेत्र में 12 नंबर के निकट रविवार देर रात्रि रामघाट रोड पर कांवड़ियों के टेंपो में रखा डीजे सिस्टम हाईटेंशन विधुत लाइन से टकराने पर डीजे में करंट उतर गया। करंट की चपेट में आकर कावड़ लेने जा रहे युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।
जनपद हाथरस के थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला गज्जुआ निवासी 19 वर्षीय करण अपने अन्य साथियों के साथ टेंपो में डीजे सिस्टम रखकर रविवार रात्रि रामघाट गंगा घाट पर कावड़ लेने जा रहा था। इसी दौरान स्थानीय क्षेत्र में रामघाट रोड पर 12 नंबर के निकट चालक में सड़क किनारे होटल पर टेंपो रुका। तो टेंपो में रखा डीजे सिस्टम हाई टेंशन विधुत लाइन से टकरा गया और डीजे सिस्टम में करंट उतरने पर टेंपो में सवार करण करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस किया। मौके पर उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर पुलिस व मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।