ग्रीनपार्क कल्चरल सोसाइटी ने की प्रेस वार्ता
1 min read
आज ग्रीनपार्क कल्चरल सोसाइटी के तत्ववधान में एक प्रेस विज्ञप्ति का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से अपने ग्रीन पार्क परिवारी जनों द्वारा हरियाली तीज कार्यक्रम को आगामी 07 अगस्त सायं 04 बजे EF वेंक्विट हॉल में “सात फेरे सात वचन” थीम को लेकर जिसके माध्यम से परिवारों में जो विघटन /तलाक आदि देखने को मिल रहे हैं इनको हम कैसे रोक सकते हैं इस प्रकार का एक भागीरथी प्रयास रहेगा और जो पाश्चात्य कल्चर हमारे समाज में हावी होते हुए देखा जा रहा है उस पर कैसे चोट कर सकते हैं इस प्रकार की कोशिश जिसके मुख्य प्रेरणा श्रोत हमारे परिवार के प्रधान सेवक श्रीमान संजीव ग्रीनपार्क जी ही तो हैं
कार्यक्रमों की इसी श्रंखला में हम लोग इस बार कई मनोरंजक कार्यक्रम लेकर आए हैं जिनमें नृत्य श्रंखला, पासिंग द पास,सेल्फी प्वाइंट आदि आदि इसके पश्चात स्वादिष्ट नाश्ता, रात्रि भोज का भी आयोजन किया जा रहा है।
इस प्रेस वार्ता में अपनी 2024/25 कल्चरल सोसाइटी के बोर्ड सदस्यों में श्रीमती राजश्री जी,श्रीमती सरिता जी,श्रीमती कृतिका जी, श्री पुनीत जी, श्री अजय जी, श्री तरुण जी आदि उपस्थित रहे।