Recent Posts

Up Jansamvad News

Latest News in Hindi

डीएम ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर विभागीय अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारीजिले में 13-15 अगस्त तक संचालित कार्यक्रम में फहराए जाएंगे 08 लाख झण्डे

1 min read





अलीगढ़ : जिलाधिकारी विशाख जी0 ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर सभी विभागों की जिम्मेदारी तय की गई है। इसके तहत बैठक करके सभी को लक्ष्य सौंपा गया है। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर 13 से 15 अगस्त के बीच हर-घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में 08 लाख तिरंगा फहराए जाएंगे।

जिले में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम की सफलता के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आहुत की गयी। बैठक में पुलिस, शिक्षा, नगर निगम, स्वास्थ्य, एनआरएलएम, विद्युत, उद्योग, वन, आपूर्ति सहित अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान तय किया गया कि 13 से लेकर 15 अगस्त तक चलने वाले हर-घर तिरंगा कार्यक्रम की सफलता में सभी विभागों की भूमिका अहम होगी।

          डीएम ने निर्देशित किया कि हर-घर तिरंगा आयोजन में सभी विभाग भागीदारी निभाएंगे। सीडीओ की अगुवाई में कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी सभी विभागों के अधिकारियों को सौंपी गई है। इस दौरान जिले भर में 08 लाख झंडा फहराने का लक्ष्य तय किया गया है। इसमें नगर निगम, निकायों से लेकर ग्राम पंचायतों तक को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को अपने घर और शासकीय व व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।

          डीएम ने कहा कि तहसील स्तर पर एसडीएम एवं ब्लॉक स्तर पर बीडीओ नोडल अधिकारी रहेंगे। अभियान की महत्ता को समझते हुए सभी शासकीय कार्यालयों में खादी का झण्डा स्थापित किया जाए और कार्यक्रम के उपरान्त पूर्ण सम्मान के साथ झण्डे को उतारकर सुरक्षित रखा जाना सुनिश्चित किया जाए। डीपीआरओ ने सभी विभागीय अधिकारियों से आग्रह किया कि वह झण्डों की डिमाण्ड मय धनराशि के 05 अगस्त तक उपलब्ध करा दें ताकि हरहाल में 12 अगस्त तक झण्डे उपलब्ध हो सकें।

ROOPENDRA KUMAR
Author: ROOPENDRA KUMAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed