बिजौली स्थित शिव पातालेश्वर मंदिर पर श्रावण मास की शिवतेरस पर्व पर लगा भक्तो का मेला
1 min read
बिजौली स्थित शिव पातालेश्वर मंदिर पर श्रावण मास की शिवतेरस पर्व पर लगा भक्तो का मेला
दूर दराज से भक्तो ने कावड़ चढ़ा कर लगाई आस्था की डुबकी
विशेष रूप से मलुआ रेफरी द्वारा 14 वर्ष से गंगोत्री से बिजौली लगातार कावर चढ़ाना रहा (बिजौली से गंगोत्री की दूरी लगभग 700 k,m है )
रामघाट से 101 लीटर की कावड सिरसा के भक्तो ने चढ़ाई और अनेकों डाक कावड़ से शिवालय मैं बम बम का नारा गुजता रहा इस दौरान भक्तो मैं हरीश गौड़ एडवोकेट, इंजी. अमित चौहान,पवन चौधरी ,नितिन गौड़, बोधपाल चौधरी, सतीश, नवीन, मनोज,नारायण चौधरी समाजसेवी, उमाशंकर ताऊ सत्यपाल सिंह सोनू पुजारी,कैलाश मुकुल ,लवकुश चौधरी, सप्पू भारद्वाज, प्रमोद अचार्य, देवेश वशिष्ठ,पाली थाना प्रभारी मय पुलिस फ़ोर्स मौजूद रहे,,,,,
