भाकियू ने मागो को लेकर दिया ज्ञापन
1 min read
भारतीय किसान यूनियन की पंचायत छर्रा ब्लाक के टिनशेड में श्री नत्थू सिंह नेताजी की अध्यक्षता में विजयपाल सिंह के संचालन में हुई जिसमें तय किया गया बिजली विभाग की सभी समस्याओं को लेकर आठ अगस्त को किसान पंचायत बरला थाना के सामने श्री शिव मंदिर परिसर में की जायगीचौ नवाब सिंह ने कहा आज बारिश हो नहीं रही सिंचाई हेतु भरपूर बिजली भी नहीं मिल रही है नहरों में पानी नहीं है बिजली के बोल्टेज बहुत ही कम मिल पाते हैं जिससे किसानों की आये दिन मोटरें जल रही हैं पंचायत के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय समस्या पत्र संयुक्त खंड विकास अधिकारी गगीरी श्री नरेन्द्र सिंह को दिया गया जिसमें 1 जिस परिवार की आय का साधन मात्र खेती है उस परिवार के मुखिया को पांच हजार रुपए प्रति माह आर्थिक सहायता आजीवन दी जाय
2 किसान वृद्धावस्था पेंशन की पात्रता की आयु घटाकर 50 वर्ष की जाय
3 पांच एकड़ भूमि तक के किसान को किसान पेंशन का पात्र माना जाय
4 किसान पेंशन विधवा पेंशन दिव्यांग पेंशन की धनराशि पात्रों के बैंक खातों में हर दस तारीख तक आ जानी चाहिए
5 किसान पेंशन विधवा पेंशन दिव्यांग पेंशन की पात्रता की आय बढ़ाकर एक लाख रुपए प्रति वर्ष नगरीय निकाय में दो लाख रुपए प्रति वर्ष की जाय तो गरीब जनता को लाभ मिल सकेगा पेंशन की धनराशि बढ़ाकर पांच हजार रुपए प्रति माह की जाय आदि पंचायत में थान सिंह सिह सुरेश चंद्र पिप्पल वेदप्रकाश शिवकुमार सिंह संजीवकुमार अमरसिंह योगेन्द्र सिंह हरचरन शर्मा रिंकू सिंह सरवन सिंह सतीश बाबू ओमप्रकाश सिंह शिवचरन दास प्रताप सिंह आदि मौजूद थे