तहसील अतरौली में मत्स्य पालन पट्टा आवंटन 31 जुलाई को
1 min readतहसील अतरौली में मत्स्य पालन पट्टा आवंटन 31 जुलाई को
लक्ष्य आपूर्ति तक प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को किया जाएगा पट्टा शिविर का आयोजन
अलीगढ़ 27 जुलाई 2024 (सू0वि0): उप जिलाधिकारी अतरौली अनिल कटियार ने विज्ञप्ति के माध्यम से सर्व साधारण को बताया है कि तहसील अतरौली के 32 ग्रामों के तालाबों को मत्स्य पालन के लिए आगामी 10 वर्षों के लिये पट्टा शिविर का आयोजन 31 जुलाई 2024 एवं लक्ष्य पूर्ति तक प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को प्रातः 11 बजे से तहसील सभा कक्ष में तहसीलदार अतरौली की अध्यक्षता में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पट्टा आवंटन 2500-5000 रूपये प्रति हेक्टेयर की दर से किया जाएगा एवं 2 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल के तालाब/पोखर पंजीकृत मत्स्य जीवी सहकारी समितियों को 10 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर की दर से आवंटित किये जाएंगे।
उन्होंने बताया तहसील के ग्राम जमनपुर, जादोपुर, नगला हर्जी, बैमवीरपर, बिजौली, जिरौली धूम सिंह, बिलौना चितरासी, बरौली, उस्मानपुर, रायपुर दलपतपुर, नाथपुर, काजिमाबाद, रामपुर चंदियाना, बहराबद, विधिपुर, रूखाला, गाजीपुर, राजगॉव, छबीलपुर, बरला, अजवाईन, गनेशपुर, हामिदपुर, गोपालपुर, नगला आलिया, पीपली, नौअरी, राजर्मापुर, बढ़ौली, दत्ताचोली, बसैनी, धुर्रा टोडलपुर के अतिरिक्त अवशेष मत्स्य पालन के लिए उपयुक्त तालाव एवं अवधि समाप्त वाले तालाबों के साथ ही मनरेगा में सुधार किये गये तालाबों का भी आवंटन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक पात्र व्यक्ति खसरा, खतौनी, जाति एवं आय प्रमाण पत्र के साथ निर्धारित तिथि को आयोजित होने वाले शिविर के साथ ही लक्ष्य आपूर्ति तक प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक तहसील कोल सभाकक्ष में अपना आवेदन कर सकते हैं।
——