याकूब खाँ की मृत्यु के प्रकरण में एडीएम प्रशासन जांच अधिकारी नामित
1 min readयाकूब खाँ की मृत्यु के प्रकरण में एडीएम प्रशासन जांच अधिकारी नामित
अलीगढ़ 19 जुलाई 2024 (सू0वि0):याकूब खाँ जनपद अलीगढ़ में एसओजी में तैनात थे, जिनकी 17 व 18 जुलाई 2024 की रात्रि में गोली लगने के कारण मृत्यु हो गयी है।याकूब खाँ के भाई जुबैर पुत्र वसीउल्ला खाँ निवासी जमालपुर थाना सिविल लाइन जनपद अलीगढ़ द्वारा उक्त घटना के संबंध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर मजिस्ट्रियल जांच कराए जाने का अनुरोध किया गया, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा संस्तुति कर दी गई है।
अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर अमित कुमार भट्ट ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की संस्तुति के आधार पर जिला मजिस्ट्रेट विशाख जी0 द्वारा उक्त कथित घटना की मजिस्ट्रियल जांच के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन पंकज कुमार को नामित किया गया है।
——