डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन 24 जुलाई को
1 min readडीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन 24 जुलाई को
अलीगढ़ 19 जुलाई 2024 (सू0वि0): जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में 24 जुलाई को दोपहर 12 बजे से किसान दिवस का आयोजन किया जाएगा।
उप कृषि निदेशक यशराज सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए सम्बन्धित अधिकारियों से आव्हान किया है कि वह निर्धारित समय व स्थान पर किसान दिवस में प्रतिभाग करें और अपने साथ पूर्व में प्रेषित शिकायती पत्रों की अनुपालन आख्या अनिवार्य रूप से साथ लाएं ताकि कृषकों को कृत कार्यवाही से अवगत कराया जा सके।