विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का एक दिवसीय अभ्यास वर्ग का हुआ आयोजन
1 min read
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल अतरौली का एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग दो सत्रों में जिला अध्यक्ष प्रकाश कसेरा की अध्यक्षता में सरस्वती विद्या मंदिर पाली रोड पर आयोजन हुआ, जिसका संचालन जिला संयोजक बजरंगी बौबी चौधरी ने किया सत्र में मुख्य वक्ता आदरणीय राजेश जी भाई साहब प्रान्त संगठन मंत्री ने बताया विश्व हिंदू परिषद की स्थापना ही हिंदू समाज के बीच समरसता का भाव पैदा करने के लिए हुई है विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल की प्रखंड व खंड स्तर की तक की कार्यकारिणी को जल्द कैसे पूरा करें बजरंग दल को साप्ताहिक मिलन केंद्र व बलोपासना केंद्र के माध्यम से विस्तार को भव्य रूप दें द्वितीय सत्र में विभाग मंत्री श्रीमान मुकेश राजपूत जी ने बताया कि यह वर्ष विश्व हिंदू परिषद का सृष्टि वर्ष है विश्व हिंदू परिषद को 60 वर्ष पूरे हो रहे हैं सृष्टि वर्ष के समापन वर्ष में विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना दिवस के कार्यक्रम प्रखंड स्तर पर तय किए गए तथा कुछ जिला एवं प्रखंड स्तर की नवीन घोषणा भी की गई जिसमें श्रीमान सत्यवीर सिंह चौहान जिला कोषाध्यक्ष,श्रीमान रवि कुमार सूर्यवंशी जिला सह गौ रक्षा,प्रमुख श्रीमान महेश राजपूत जी जिला सह साप्ताहिक मिलन प्रमुख श्रीमान शांति प्रसाद जी जिला सह संपर्क प्रमुख ,अनिल कुमार शर्मा जी नगर अध्यक्ष हरदुआगंज ,श्री राहुल गुप्ता जी प्रखंड अध्यक्ष गंगीरी, श्री प्रमोद कुमार जी प्रखंड संयोजक गंगीरी,श्री करण चौधरी जी प्रखंड सहसंयोजक गंगीरी, श्री लोकेंद्र कुमार जी,प्रखण्ड मंत्री गंगीरी ,श्री राजेश कुमार जी प्रखंड सहसंयोजक अतरौली, श्रीमती रामादेवी जी जिला उपाध्यक्ष अतरौली,श्री डिप्टी बजरंगी जी नगर को रक्षा प्रमुख अतरौली ,श्री लकी राजपूत जी नगर सह मंत्री अतरौली,श्री लोकेश कुमार जी प्रखंड सह संयोजक जवा,श्री महेश कुमार जी प्रखंड सुरक्षा प्रमुख अतरौली ,श्री प्रमोद कुमार जी प्रखंड मंत्री अतरौली की जिम्मेदारियां दी गई समस्त नवदायित्वान कार्यकर्ता वन्धुओ को बहुत-बहुत साथ ही संगठन आपसे अपेक्षा करता है कि आप संगठन की भरोसे पर खराब करते हुए अपने दायित्व का निर्वाह करते हुए संगठन का विस्तार करेंगे इस मौखे पर प्रान्त सह संयोजिका मातृशक्ति बहिन शशीबाला जी,विभाग सह सेवा प्रमुख श्री योगेश जी,जिला अध्यक्ष विहिप श्री प्रकाश कसेरा जी,जिला उपाध्यक्ष श्री अशीम शर्मा जी,सह संयोजक मनोज जी,मधू राजपूत जी,नगर संयोजक छर्रा अनमोल जी,अनमोल गुप्ता जी,विष्णु जी,उत्कर्ष जी,अभय जी,निखिल चौधरी जी इत्यादि सेकड़ो कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग उपस्थित रहे

