एबीवीपी के जिला प्रमुख रईस पाल एवं जिला संयोजक अभिमन्यु चौधरी बने
1 min read
एबीवीपी के जिला प्रमुख रईस पाल एवं जिला संयोजक अभिमन्यु चौधरी बने
अलीगढ़: मंगलायतन विश्वविद्यालय में चल रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के चार दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग में रइसपाल जी को जिला प्रमुख एवं अभिमन्यु चौधरी को जिला संयोजक बनाया गया।
अभिमन्यु चौधरी अतरौली तहसील के पीपली गांव के निवासी हैं और वार्ष्णेय महाविद्यालय में MA के छात्र हैं इन्हें संगठन ने लगातार दूसरी बार जिला संयोजक की ज़िम्मेदारी सौंपी है एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।