हाथरस हादसे पर दुःख प्रकट करने अलीगढ़ पहुंचे राहुल गांधी
1 min read
अलीगढ़।हाथरस जनपद के गांव रतिभानपुर में सत्संग स्थल पर हुए हादसे के पीड़ितों से मिलने के लिए विभिन्न राजनैतिक दल के लोगों का तांता लगा हुआ है जबकि इसी क्रम में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सबसे पहले अलीगढ़ के पिलखना पंहुचे और यहां छोटे लाल और अन्य परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।आपको बता दें कि सत्संग के हादसे में छोटेलाल ने मां के साथ ही अपनी पत्नी और बेटे को खोया है।राहुल गांधी मृतक मंजू पत्नी छोटे लाल, पंकज पुत्र छोटे लाल, प्रेमवती और शांति देवी पत्नी विजय सिंह के घर पर जाकर मुलाकात कर रहे हैं। उन्होंने पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी और घटना को दुखद बताया। सत्संग में हुई भगदड़ की घटना के बारे में जानकारी की। उनके साथ में कांग्रेस-सपा के पदाधिकारी और स्थानीय नेता मौजूद रहे।
इस दौरान पिलखना में राहुल गांधी करीब बीस मिनट तक रुके और यहां से हाथरस के नवीपुर खुर्द जाने के लिए रवाना हुए जहां ग्रीन पार्क,विभवनगर निकट नवीपुर खुर्द, हाथरस में वह पीड़ितों के परिजनों से सामूहिक मुलाकात करेंगे।