अतरौली में हजरत सैयद अहमद अली शाह रहमतुल्लाह अलेह का 51वा उर्स मुबारक मनाया
1 min read
जनपद अलीगढ़ के कस्बा अतरौली में हजरत सैयदना अहमद अली शाह रहमतुल्ला आलेह का 51 वा उर्स मुबारक बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस उर्स मुबारक का आयोजन 2 दिन का रहता है जिसमें दूर दूर से अकीदत मंद आते हैं और फैजीयाब होते हैं इस ऊर्स मुबारक में कुरान खानी वा लंगर होता है जो कि बड़ी संख्या में बैठाकर खाना लोगों को खिलाया जाता है इस दरगाह शरीफ पर सैकड़ो की संख्या में लोग दूर-दूर से आते हैं इस अवसर पर मोहम्मद परवेज खान सुल्तान पक्की गड़ी जमील खान कल्लू खान जीशान सुल्तान खान मुबीन खान नसीम मुल्लाजी आदिल खान आदि कमेटी मेंबरों की उपस्थिति रही।