*सर्प डस से 25 वर्ष युवक की मौत, बायगिर भी नहीं बचा पाए जान*
1 min read

जानकारी के अनुसार अतरौली क्षेत्र के ग्राम फजलपुर चांदगढ़ी में पुष्पेंद्र कुमार पुत्र श्री उदयवीर सिंह उम्र लगभग 25 वर्ष कल रात्रि के लगभग 10 बजे आवारा पशुओं से खेत की रखवाली करने के लिए गया था उसी समय सांप ने काट लिया, जब सुबह राहगीर खेतों की तरफ गए तो उन्हें पता चला कि पुष्पेंद्र जमीन पर पड़ा है इसकी सूचना राजी रन पुष्पेंद्र के परिवार के लोगों को दी मौके पर परिवार की जान पहुंचे तो देखा कि पुष्पेंद्र को किसी सर्प ने दास लिया है यह बात पूरे क्षेत्र में हवा की तरह पहला गई आनंद फलन अस्पताल के लिए गई जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया उसके बाद लोगों में चर्चा का विषय था कि जो सांपों का खेल करते हैं उनके पास इलाज होता है तो मौके पर बायगीरों को भी बुला लिया गया लेकिन कामयाबी हासिल नहीं हो सकी
????पुष्पेंद्र कुमार शादी हो चुकी थीं पुष्पेंद्र की उम्र 25 वर्ष थी पुष्पेंद्र के पास एक पुत्री भी है जिसकी उम्र लगभग 2 वर्ष की है पुष्पेंद्र के पिताजी का देहांत 2 वर्ष पहले ही हो चुका है पुष्पेंद्र के भाई दिल्ली में मजदूरी करते हैं पुष्पेंद्र अपना और अपने परिवार का भरण पोषण मजदूरी कर करता था
???? इस प्रकार की घटना से पुष्पेंद्र का परिवार बेघर हो चुका है क्योंकि परिवार की जिम्मेदारी सिर्फ पुष्पेंद्र पर थी जब परिवार का मुखिया ही नहीं रहा तो परिवार की स्थिति क्या होगी, क्योंकि पुष्पेंद्र अपने परिवार में सबसे बड़ा था पुष्पेंद्र के तीन भाई और हैं वह भी अपनी इधर-उधर जाकर के मजदूरी कर अपना भरण पोषण करते हैं
