सिपाही ने पोधे लगाकर मनाया पर्यावरण दिवस
1 min read
रूपेन्द्र कुमार
अलीगढ अतरौली:थाना दादो पर तैनात सिपाही आकाश कुमार ने बुधवार को पर्यावरण दिवस के अवसर पर थाना परिसर में दर्जन भर पौधे लगाकर पर्यावरण दिवस मनाया और हर वर्ष दर्जन भर पेड़ लगाने का संकल्प लिया। आकाश कुमार ने बताया कि हमारे जीवन में वृक्षों का विषेश महत्त्व है। इन्ही से सम्पूर्ण जीव जंतुओं को प्राणदायक शुद्ध वायु मिलती है। और हर रोज ऊंचाई को छूते तपमान को इन्ही पेड़ो के जरिए रोका जा सकता है। पर्यावरण को बचाने के लिए सिपाही आकाश कुमार ने थाना परिसर में होमगार्ड महेश चंद, चौकीदार मुकेश , राजुद्दीन, अवदेश के सहयोग से पीपल, नीम व अर्जुन जैसी जनजाति के दर्जन भर पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। गौरतलब है कि सिपाही आकाश कुमार पूर्व में भी समाज में इस तरह के कार्य करके समाज सेवा का सन्देश देते रहें हैं। थाना परिसर में सभी के द्वारा इस कार्य की सराहना की गई।
