अलीगढ़ लोकसभा सीट पर भाजपा के सतीश गौतम ने तीसरी बार दर्ज की जीत
1 min read
अलीगढ़।लोकसभा चुनाव के सियासी महासंग्राम में जबरदस्त नूरा कुश्ती के बाद अंततःबाजी सांसद सतीश गौतम के हाथ लगी,इतना ही नहीं यहां पर भाजपा प्रत्याशी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी चौधरी बिजेंद्र सिंह को लगभग पंद्रह हजार वोटों से पराजित कर दिया।ये बात अलग है कि उनकी जीत पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी चौधरी बिजेंद्र सिंह ने सवाल खड़े किए हैं।आपको बता दें कि पिछले दिवस अलीगढ़ के धनीपुर मंडी में त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में शांति पूर्वक तरीके से मतगणना की शुरुआत हुई और यहां मुख्य रूप से भाजपा प्रत्याशी सतीश गौतम और इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी चौधरी बिजेंद्र सिंह के बीच कड़ा मुकाबला चला वहीं इस बीच बहुजन समाज पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी हितेंद्र उपाध्याय बंटी ने भी वोट हासिल किए।इस दौरान शुरुआत के राउंड में भाजपा प्रत्याशी सतीश गौतम ने पहले बढ़त हासिल की लेकिन इसके बाद वे लगातार कई राउंड तक पिछड़ते चले गए और ये क्रम दोपहर बाद तक जारी रहा और एक बार स्थिति ऐसी आई जब साइकिल सवार योद्धा की चाल ने वर्तमान सांसद को लगभग तीस हजार वोटों से पीछे कर दिया और इस वक्त चौधरी साहब के समर्थक झूम उठे।लेकिन इसके विपरीत चार बजे के बाद एक बार फिर पांसा पलटा और फिर आठवें राउंड में भाजपा प्रत्याशी ने चौधरी साहब की साइकल की रफ्तार धीमी कर दी।इतना ही नहीं इसके बाद बारहवां और छब्बीसवा राउंड ऐसा आया जब इण्डिया गठबन्धन प्रत्याशी की किस्मत उलट पलट हो गई जहां हनुमान की गदा साइकिल की सवारी पर भारी पड़ी और मुरझाया हुआ कमल एक बार फिर खिल गया।वहीं भाजपा प्रत्याशी सतीश गौतम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी इण्डिया गठबन्धन प्रत्याशी चौधरी बिजेंद्र सिंह को लगभग पंद्रह हजार वोटों से हराया।खास बात ये है कि इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सतीश गौतम ने भारी विरोध के बावजूद ये चुनाव जीतकर ये दिखा दिया है कि आज भी अलीगढ़ में भाजपा का कोई मुकाबला नहीं है साथ ही यहां जीत का अंतर भले ही पिछली बार की तरह लाखों में नहीं रहा परंतु भारी कशमकश के बीच ये चुनाव जीतना भी बहुत बड़ी बात है क्योंकि इस बार के चुनाव में जहां साइकिल सवार प्रत्याशी एक योद्धा की तरह लड़े तो वहीं हाथी सवार हितेंद्र ने भी भाजपा का खूब खेल बिगाड़ा।इधर भाजपा की जीत का फैसला आने पर इण्डिया गठबन्धन प्रत्याशी चौधरी बिजेंद्र सिंह ने आपत्ति जताई और री काउंटिंग की अपील भी की लेकिन यहां भी भारी जद्दोजहद के बीच भाजपा प्रत्याशी सतीश गौतम को क्लीन चिट मिली और जिलाधिकारी ने उन्हें जीत का प्रमाण पत्र दिया और इसके बाद भाजपा प्रत्याशी के खेमे में जीत का जश्न शुरू हो गया।