मेरा आंगन मेरी हरियाली कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए किया जागरूक
1 min read

आज दिनाँक 3.02.2024 नगर पालिका परिषद अतरौली सीमान्तर्गत, मोहल्ला पीरबहादुर में आमजन को मेरा आंगन मेरी हरियाली कार्यक्रम के अंतर्गत यथासंभव मात्रा में पौधरोपण व स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंतर्गत कचरा प्रबंधन के सम्बंध में जन जागरूकता हेतु आम सभा का आयोजन किया गया।
आज की सभा का आयोजन पालिका के लाइब्रेरियन श्री जहीर अहमद के संयोजन व स्थानीय सफाई पर्यवेक्षक श्री सुशील कुमार के सहयोग से किया गया।
इस अवसर पर मोहल्ला पीरबहादुर के नागरिक पालिका के सफाई निरीक्षक श्री ऋषिपाल सिंह, राजेश कुमार, अमित शर्मा, सुशील कुमार, रोहित, नवनीत उपस्थित रहे, आम सभा का संचालन ललित शर्मा प्रभारी लिपिक जलकल द्वारा किया गया।।