मतगणना में बीएसएफ लगाए जाने पर पूर्व सांसद और लोकसभा प्रत्याशी ने जताया ऐतराज
1 min read
अलीगढ़ में इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी चौधरी बिजेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें उन्होंने मतगणना स्थल पर बीएसएफ लगाए जाने पर एतराज जताया है। इतना ही नहीं पूर्व सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री को अब मुख्यमंत्री पर भी भरोसा नहीं है जबकि परिणाम में हेराफेरी के लिए यहां केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती की गई है।उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के आदेश पर त्रि स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है और यहां पर पहले उत्तर प्रदेश पुलिस उसके बाद पीएसी और फिर उसके बाद बीएसएफ के जवान सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए हैं,जिसको लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता और प्रत्याशी चौधरी बिजेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी से मिलकर विरोध जताया और चुनाव आयोग के नाम ज्ञापन सौंपा है। उनका कहना था की बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स दिल्ली से चलती है और यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा परिणाम को प्रभावित करने के लिए फोर्स लगाया गया है जबकि आज से पहले कभी भी इस तरीके की सुरक्षा व्यवस्था नहीं लगाई गई। इसके अलावा भी पूर्व सांसद ने कई आरोप प्रत्यारोप लगाए और कहा कि ये जनता का चुनाव है और यदि इसमें किसी ने गड़बडी करने की कोशिश की तो इसके परिणाम अच्छे नहीं होंगे।वहीं दूसरी तरफ इस पूरे मामले को लेकर जिलाधिकारी विशाख जी ने बताया कि चुनाव आयोग के नियमानुसार ही सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है और जो आरोप समाजवादी पार्टी प्रत्याशी द्वारा लगाए जा रहे है वो पूरी तरह निराधार है और यहां पर सभी कुछ चुनाव आयोग की गाइडलाइंस के अनुसार ही किया जा रहा है। यहां समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी चौधरी बिजेंद्र सिंह के साथ यहां पर जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर, रक्षपाल सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष गिरीश यादव,महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोसी,अहमद सईद सिद्धिकी,मनोज यादव,बबलू होल्कर, विनोद सविता,आमिर आबिद,सुमंत किशोर सिंह,लोकेश चौधरी, रंजीत चौधरी और मोहित बंसल समेत अनेक लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।