Recent Posts

Up Jansamvad News

Latest News in Hindi

मतगणना दिवस पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी तैनात

1 min read

मतगणना दिवस पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी तैनात



अलीगढ़ 03 जून 2024 (सू0वि0): भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियत कार्यक्रमानुसार जिला अलीगढ़ की 15-अलीगढ़ एवं 16-हाथरस (अ०जा०) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित विधानसभाओं की गणना का कार्य कृषि उत्पादन मण्डी समिति धनीपुर में 04 जून 2024 मंगलवार को किया जाना है। मतगणना दिवस पर मतगणना स्थल कृषि उत्पादन मण्डी समिति धनीपुर में प्रातः 0600 बजे से कार्य समाप्ति तक इनर कार्डन, आउटर कार्डन, आइसोलेशन कार्डन, प्रवेश द्वार एवं चिन्हित मार्गों पर कानून एवं शांति व्यवस्था के सकुशल संचालन के लिए मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों की ड््यूूटी लगाई गई है।

          मतगणना के दौरान ओएसडी अतुल आंनद के साथ सीओ राकेश कुमार सिसोदिया सम्पूर्ण आउटर कार्डन, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी आशुतोष के साथ रविशंकर प्रसाद सीओ छर्रा मंडी समिति प्रवेश द्वार नम्बर एक, अपर नगर मजिस्ट्रेट विनीत मिश्रा के साथ कृष्ण गोपाल सिंह सीओ इगलास मंडी समिति गेट नम्बर दो, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी रोहित तिवारी के साथ शुबेन्द्र सिंह सीओ गभाना, एटा चुंगी से गेट नम्बर दो तक की संपूर्ण व्यवस्था बीएसए राकेश कुमार सिंह के साथ रंजन शर्मा सीओ ट्रैफिक, गेट नम्बर दो से बौनेर तिराहे तक की सम्पूर्ण व्यवस्था एएसडीएम कोल मोहम्मद अमान के साथ अमृत जैन सीओ सिटी, सम्पूर्ण इनर कार्डन की व्यवस्था डी सी एनआरएलएम दीनदयाल वर्मा के साथ राजीव द्विवेदी सीओ खैर, विधानसभा 71, 72, पोस्टल, आरओ टेबल, डीएफएमडी एजेंट प्रवेश द्वार अलीगढ़ लोक सभा, संयुक्त उपायुक्त उद्योग वीरेंद्र कुमार के साथ मो0 अकमल खान, सीओ अतरौली को विधानसभा 73, 75, 76 डीएफएमडी प्रवेश द्वार मतगणना कार्मिक, एआईजी स्टाम्प ब्रजेश कुमार के साथ सीओ बरला सर्जना सिंह विधानसभा 74 एवं 77 डीएफएमडी प्रवेश द्वार मतगणना कार्मिक और एजेंट, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार मीडिया कंट्रोल रूम पर तैनात रहते हुए गणना सबंधी व्यवस्थाओं को संभालेंगे। मंडी समिति के गेट नम्बर एक से प्रेक्षक, प्रशासनिक अधिकारी मीडिया व मतगणना कार्मिक प्रवेश करेंगे।

——-

ROOPENDRA KUMAR
Author: ROOPENDRA KUMAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed