लोकसभा निर्वाचन मतगणना की तैयारी हुई पूरी – नगर निगम का पूरा अमला जुटा मतगणना स्थल पर सफाई पेयजल व्यवस्था में
1 min read


*लोकसभा निर्वाचन मतगणना की तैयारी हुई पूरी – नगर निगम का पूरा अमला जुटा मतगणना स्थल पर सफाई पेयजल व्यवस्था में*
*अपर नगर आयुक्त सहित नगर निगम के अधिकारी मतगणना स्थल पर व्यवस्था में जुटे रहे दिन भर*
*नगर निगम ने मतगणना स्थल पर व्यवस्थाओं को प्रभावी बनाने के लिए बनाया अस्थाई कंट्रोल रूम-2 नोडल अधिकारी सहित round-the-clock टीम रहेंगी मुस्तैद*
*नगर निगम की मतगणना स्थल पर होंगी चाक-चौबंद व्यवस्था-100 सफाई कर्मचारी 20अधिकारी 20 टैंकर 6 मोबाइल टॉयलेट, 1 एंटी स्मोक गन रहेगी मुस्तैद*
अलीगढ़ में कल लोकसभा निर्वाचन 2024 की होने वाली मतगणना को देखते हुए नगर आयुक्त अमित आसेरी ने नगर निगम इंतजामों की समीक्षा करते हुए शाम तक नगर निगम व्यवस्थाओं को पूर्ण कराकर जिला प्रशासन को हैंडोवर करने की जिम्मेदारी अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव को दी।
लोकसभा निर्वाचन धनीपुर मंडी में होने वाली मतगणना को ध्यान में रखते हुए इस बार सभी को चाक-चौबंद इंतजामों की जिम्मेदारी नगर निगम को दी गई है मतगणना स्थल के अंदर और आसपास साफ सफाई के लिए नगर निगम चलाया विशेष स्वच्छता अभियान चलाया l
अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव के नेतृत्व में निगम अधिकारियों ने ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। अपर नगर आयुक्त ने बताया मतगणना स्थल पर नगर निगम स्थल पर 20 पानी के टैंकर 6 मोबाइल टॉयलेट 100 सफाई कर्मचारी 20 अधिकारियों के साथ एक एंटी स्मोक गन की तैनाती की गई है जो मतगणना समाप्त होने तक तैनात रहेगी