सोरों-लहरा घाट से गंगाजी के ऊपर सहसवान (बदायूं) तक पुल का निर्माण कराया जाए
1 min readसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी, मनोज यादव, रिंकू महाजन, विनीत यादव आदि लोगों ने सोरों-लहरा घाट से लेकर सहसवान तक गंगा जी के ऊपर पुल निर्माण की मांग की। यदि यह पुल गंगा जी के ऊपर बन जाता है तो कासगंज और बदायूं जिलों की दूरी बहुत कम हो जाएगी जिससे कासगंज और आसपास के जिले के लोगों को बदायूं, मुरादाबाद, संभल, बरेली आदि जाने में बहुत आसानी हो जायेगी। सबसे ज्यादा फायदा सोरों और उसके आसपास के गांव में रहने वाले लोगों को होगा जो सहसवान, बदायूं, बरेली चंदौसी इत्यादि जाना चाहते हैं क्योंकि पुल निर्माण से जिलों की दूरी बहुत कम हो जाएगी। आज समाजवादी पार्टी ने इस मसले को उठाया है और यह प्रण लिया है कि समाजवादी पार्टी समय-समय पर इस मांग को सरकार के सामने पेश करती रहेगी ताकि उत्तर प्रदेश सरकार इस मांग की तरह ध्यान दें।