दाऊदगड़ी में अहिल्लावाई होल्कर जी की 299 जयंती हर्सोल्लास से मनाई
1 min read

अतरौली क्षेत्र के गांव में दाऊदगड़ी में महामतेश्वरी अहिल्लावाई होल्कर की 299 जयंती हर्सोल्लास से मनाई जिसकी अध्यक्षता फतेहसिंह व संचालन राजेन्द्र सिंह बघेल ने किया। कार्यक्रम का सुभारम्भ महामातेश्वरी अहिल्लाई देवी होल्कर के तेज चित्र पर माल्यार्पण कर एवम प्रभातफेरी का फीता काटकर मुख्यअतिथि सपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर नगरपालिका परिषद अतरौली अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह लोधी अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा जिलाध्यक्ष विनय यादव ने किया|आयोजक मुनेश धनगर ने अथितियों का माता अहिल्लावाई होल्कर का तेज चित्र व साल उड़ाकर स्वागत किया ।इस अवसर बोलते हुये लक्ष्मी धनगर सपा जिलाध्यक्ष कहा कि मातेश्वरी के पद चिन्हों पर चलकर समाज आगे ले जाने का संकल्प दिलाया नगरपालिका परिषद अतरौली वीरेंद्र सिंह लोधी ने कहा धनगर समाज की ही राजा नही थी वह सम्पूर्ण देश की नेता थी ।विनय यादव जिलाध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा अलीगढ़ ने समाज शिक्षित एवम संगठित होकर ही आगे बढ़ सकता है इसलिये समाज अपने बच्चो को पढ़ाने चाहिये।इस अवसर प्रेमचन्द्र आर्य मोनिका धनगर राजेन्द्र बघेल गेंदालाल वघेल खेमसिंह अमरीश कुमार नीरज देवी संजना बघेल प्रधान ने भी सम्बोधित किया।इस अवसर पर महेंद्र सिंह विनोद यादव राजवीर सिंह साहव सिह मुन्नालाल टाइगर मा0 संजय कुमार नरेश कुमार ध्रुव कुमार जीतू बघेल अशोक कुमार आदि लोग मौजूद रहे।