ढाई महीने से जारी चुनाव प्रचार आज शाम थम गया
1 min read*ढाई महीने से जारी चुनाव प्रचार आज शाम थम जाएगा*
सातवें चरण का मतदान एक जून को होगा, फिर पूरा देश दो जून को सकून की रोटी खाएगा
1 जून से 3 जून तक ओपिनियन पोल का हल्ला देखिएगा
4 जून को फाइनल वाला रिजल्ट देखिएगा
2014, 2019 जैसा नहीं दिख रहा 2024 का चुनाव…जनता के फैसले का इंतज़ार
*लखनऊ – सातवें और अंतिम चरण का आज थम जाएगा चुनाव प्रचार*
अंतिम चरण की 13 लोकसभा सीटों पर थमेगा प्रचार।
यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर 1 जून को होगा मतदान।
महाराजगंज गोरखपुर कुशीनगर देवरिया में मतदान।
बांसगांव घोसी सलेमपुर बलिया गाजीपुर में मतदान।
गाजीपुर चंदौली वाराणसी मिर्जापुर रॉबर्ट्सगंज में होगा मतदान।
144 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा अंतिम चरण में फैसला।
134 पुरुष और 10 महिला प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला।
सोनभद्र के विधानसभा उपचुनाव में 6 प्रत्याशी के भाग्य क्या होगा फैसला।