अलीगढ़ के नकवी पार्क के पेड़ों में अचानक भीषण आग लग गई
1 min read

अलीगढ़ के नकवी पार्क के पेड़ों में अचानक भीषण आग लग गई। सूचना पर दमकल की टीम पहुंची और बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है।
नकवी पार्क में शाम पांच बजे के लगभग घूमने वालों की एंट्री शुरू हुई थी। तभी अचानक पार्क के पेड़ों में अचानक भीषण आग लग गई। पेड़ों में आग लगने से लपटें और धुआं उठने लगा। आग लगते ही पार्क में घूमने वालों के बीच अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की सूचना पर दमकल कर्मी पार्क में पहुंच गए। बड़ी मुश्किल से दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
अलीगढ़ पुलिस ने एक्स पर ट्विट कर बताया कि पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं, फायर सर्विस टीम द्वारा आग को बुझाया जा रहा है । कोई घायल व जनहानि नहीं है ।