कैसरगंज से BJP प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले में शामिल कार से हादसा, फॉर्च्यूनर की टक्कर से दो भाइयों की मौत
1 min read

कैसरगंज से BJP प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले में शामिल कार से हादसा, फॉर्च्यूनर की टक्कर से दो भाइयों की मौत
यूपी के गोंडा में कैसरगंज से बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले में शामिल होने जा रही फॉर्च्यूनर कार ने बाइक सवार दो भाइयों और एक महिला को टक्कर मार दी। हादसा कर्नलगंज-हुजूरपुर मार्ग स्थित छतईपुरवा गांव के पास हुआ। कार की टक्कर से रेहान, शहजाद और सीतादेवी घायल हो गईं। तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, डॉक्टर ने रेहान व शहजाद को मृत घोषित कर दिया। सीतादेवी को गोंडा मेडिकल कालेज रेफर के लिए किया गया है। मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने हुजूरपुर मार्ग जाम कर प्रदर्शन किया। फॉर्च्यूनर पर पुलिस एस्कॉर्ट लिखा था। वाहन नंदिनी एजुकेशन इंस्टीट्यूट के नाम से दर्ज है। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, करण भूषण सिंह अपने 10-12 गाड़ियों के काफिले के साथ बहराइच की तरफ जा रहे थे। उनके वाहनों का काफिला आगे निकल चुका था। स्कॉर्ट का वाहन पीछे छूट गया था, जो काफिले में शामिल होने के लिए जा रहा था। रास्ते में छतईपुरवा गांव के पास फॉर्च्यूनर ने बाइक सवार रेहान व शहजाद के साथ ही सड़क पार कर रही सीतादेवी को ठोकर मार दी, जिससे तीनों घायल हो गए।