ट्यूशन पढ़कर आ रही 12 साल की आठवीं की छात्रा के अपहरण की कोशिश, संदिग्ध सीसीटीवी में दिखा
1 min read

अतरौली : सोमवार को ट्यूशन पढ़कर आ रही 12 साल की आठवीं की छात्रा के अपहरण की कोशिश की गई।
नगर के मोहल्ला चौधरियान निवासी अतरौली के पूर्व विधायक डा. अनवार खां के बेटे शाकिब अनवार खां की 12 साल की बेटी कक्षा आठ में अलीगढ पढ़ती है। वह कुछ अन्य छात्राओं के साथ अतरौली के बसुआ वाले मंदिर के निकट ट्यूशन पढ़ती है। सोमवार शाम को बाइक से एक व्यक्ति बसुआ वाले मंदिर के निकट ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक के घर पहुंचा और पूछा कि शाकिब अनवार खां का बेटा ट्यूशन पढ़ता है। शिक्षक ने बेटे के नही बल्कि बेटी के ट्यूशन पढ़ने की बात कह दी। इसके बाद बाइक सवार चला गया और कुछ दूरी पर रास्ते में बच्ची के आने का इंतजार करने लगा। करीब पांच बजे चार छात्राएं ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहीं थीं तभी बाइक सवार उनके पास पहुंचा और शाकिब अनवार खां का नाम लेकर बेटी से कहने लगा कि बाइक पर बैठो जल्दी, पापा ने घर बुलाया है। छात्रा ने साथ जाने से इन्कार कर दिया। इसके बाद बाइक सवार व्यक्ति जबरन उसे उठाकर ले जाने की कोशिश करने लगा। यह देख अन्य छात्राओं ने शोर मचाया तो एक महिला डंडा लेकर दौड़ी तो बाइक सवार वहां से फरार हो गया। इस घटना की सूचना के बाद नगर में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई और दुकानों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। सीसीटीवी में एक संदिग्ध दिखा।
जिसकी पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है। सीओ मोहम्मद अकमल का कहना है सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है। जल्द ही आरोपित व्यक्ति पुलिस हिरासत में होगा। साथ ही पुलिस अन्य और पहलुओं की भी जांच में जुटी हुई है।