62 वर्षीय महिला के साथ नशेडी चोर ने मारपीट कर जेवरात लूटे, महिला हुई बेहोश
1 min read

???? जानकारी के अनुसार अतरौली क्षेत्र के ग्राम वीरसिंहपुर तहसील अतरौली जिला अलीगढ़ की किरण देवी की पुत्रवधू ने बताया कि मेरी सास किरण देवी पत्नी दलवीर सिंह उम्र लगभग 62 वर्ष सुबह अपने खेत पर घास लेने गई थी तभी एक अनजान व्यक्ति नशे की हालत में पीछे से मक्का के खेत में आ गया और पीछे से किरण देवी की गर्दन पकड़ ली और मारपीट कर मक्के के खेत में घसीट कर ले गया किरण देवी ने कहा मारपीट मत कर, और उसने कुंडल, पैरों से लच्छे उतार लिए, किरण देवी ने इसका विरोध किया, किरण देवी के हाथ में लग रही खुरपी से उसने उसे पर प्रहार भी किया तो उसने गुस्से में आकर किरण देवी के साथ मारपीट की और कपड़े फाड़ डाले मारपीट से वह बेहोश हो गई किरण देवी को काफी देर बाद होश आया तो वह धीरे-धीरे आवाज लग रही थी कि मुझे बचाओ मुझे बचाओ तभी मोहल्ले से ही वह अपने खेत पर चारा लेने के लिए गया था तो उसने देखा कोई मक्का में से बचने की आवाज आ रही है तो उसने देखा कि वह तो किरण देवी हैं वह उनके पास गए और चाल पूछा उन्होंने बताया कि भैया एक छोटा मेरे कुंडल और पैर के खंडवा उतार ले गया है और मेरे साथ मारपीट की जैसे मैं भेज हो गई थी तो पड़ोसी ने गांव में सूचित किया और जव ग्रामीण मौके पर पहुंचे मौके, पहुंचकर पुलिस को सूचना दी मौके पर एंबुलेंस पहुंची और किरण देवी को चिकित्सा के लिए अतरौली अस्पताल लाया गया
???? परिवार के लोगों ने कहा कि हमें बताया गया है कि वह पड़ोसी गांव का नशेड़ी था और वह नशे की हालत में खेतों पर घूम रहा था हमारी माता जी ने उसे पर प्रभाव भी किया है जैसे उसके मुंह पर खुरपी लग गई है अभी हम मां का इलाज कर रहे हैं उसके बाद अतरौली कोतवाली में तहरीर देंगे