खेतो पर चारा लेने गई महिला और देवर की बिजली के करंट से मौत
1 min read

खेतो पर चारा लेने गई महिला और देवर की बिजली के करंट से मौत ,खेतो पर जानवरो को भागने के लिए लगाया था करंट का तार
थाना महुआ खेड़ा के गांव कोछोड़ में खेतो पर लगे बिजली के तारो से चिपक कर नीतू पत्नी वेद प्रकाश तथा उसके देवर धर्मेंद्र पुत्र चंद्रपाल सिंह की मौत हो गई
पीड़ित परिवार का आरोप छुट्टा जानवरो से खेत की रखवाली के लिए लगाया करंट के तार ,पीड़ित को मुआवज़े और आरोपी की गिरफ़्तारी की मांग पर अड़े गांववाले
