महिला के घर के आगे दबंगों ने रखा बिटोरा, गांव छोड़ने की दी चेतावनी
1 min read
अलीगढ़:अतरौली तहसील क्षेत्र के डरार अलुपुरा गांव में एक गरीब पीड़ित महिला के घर के सामने से बिटौरा रखकर अतिक्रमण को हटवाने के उप जिलाधिकारी के आदेश को तहसीलदार लेखपाल कोतवाली प्रभारी ने ताक रखे जाने पर पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी को अवगत कराकर गांव छोड़ने की तैयारी कर ली है
आपको बता दें अतरौली तहसील के डरार अलुपुरा निवासी, पीड़ित महिला आशा पत्नी अतर सिंह का आरोप है पूर्व जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मेरा आवास बनाया गया था ठीक मेरे घर के सामने गांव के ही दबंग भीमसैन हुकमपाल नरेंद्र पुत्र छन्नूसिंह व कांती पत्नि छन्नू ने ,दबंगई के बलपर बिठौरा रखकर अतिक्रमण कर दिया, जिससे पीड़ित महिला निकलने के लिए वेहद परेशान है जिसकी शिकायत उप जिलाधिकारी अतरौली से दो बार लिखत में कर चुकी है उप जिलाधिकारी तहसीलडर व कोतवाली प्रभारी अतरौली को हटाने के सख्त निर्देश दे देते हैं लेकिन अभी तक पीड़ित महिला के घर के सामने से बिटौरा अतिक्रमण नहीं हटावाया गया है पीड़ित महिला ने परेशान होकर जिलाधिकारी अलीगढ़ को शिकायती पत्र भेजकर घर के सामने से बिटौरा हटवाने की मांग की है यही नहीं , पूर्व प्रधान के माध्यम से दबंगों द्वारा पीड़ित महिला को मारपीट कर गांव से भगाने की धमकी दी जा रही है पीड़ित महिला ने प्रशासन को चेतावनी दी है अगर पीड़ित को न्याय नहीं मिला तो गांव छोड़ देगी।