बीमारी से युवक की मौत, पुत्री ने जताई हत्या की आशंका, पोस्टमार्टम को भेजा शव
1 min read
बीमारी से युवक की मौत, पुत्री ने जताई हत्या की आशंका, पोस्टमार्टम को भेजा शव
अलीगढ़ में छर्रा कस्बा के मोहल्ला पठानान निवासी एक युवक की गंभीर बीमारी के चलते 5 मई की प्रातः लगभग 4 बजे मौत हो गई। युवक की पुत्री ने हत्या की आंशका जाहिर करते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मोहल्ला पठानान निवासी 55 वर्षीय वासुदेव पुत्र नाथूराम लगभग तीन वर्ष से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उनका उपचार दिल्ली स्थित चिकित्सालय में चल रहा था। 5 मई की प्रातः लगभग 4 बजे वासुदेव ने कस्बा छर्रा स्थित घर पर दम तोड़ दिया। युवक की पुत्री ने परिजनों पर हत्या करने की आंशका जाहिर करते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली निरीक्षक बालेन्द्र सिंह ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी।