पाँच हजार करोड़ वाला कर्ज माफ,लेकिन किसानों का नहीं–अखिलेश यादव
1 min read
फिरोजाबाद-सपा प्रमुख ने कहा की हर बात झूठी साबित हुई है|किसने की आय दोगुनी नहीं हुई|बल्कि किसानों की लागत को ही दुगना कर दिया|समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फिरोजाबाद में भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा|उन्होंने कहा बीजेपी बहुत पीछे छूट चुकी है|वह अपनी उपलब्धियां भी नहीं बता पा रही है|सपा प्रमुख ने कहा भाजपा की हर बात झूठी साबित हुई है|किसने की आय दोगुनी नहीं हुई|बल्कि किसानों की लागत दुगनी कर दिया| तीन काले कानून पास होने पर किसने की जमीन चली जाती|अखिलेश यादव ने कहा कि बड़े लोगों का कर्ज माफ हुआ|किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ|उन्होंने कहा मेरी सरकार आने पर सबसे पहले किसानों का कर्ज माफ होगा|सपा प्रमुख ने कहा बीजेपी सरकार में सभी परीक्षाएं लीक हुईं है|इस सरकार में 10 से ज्यादा पेपर लीक हुए है|अग्नि वीर नौकरी में कोई सुविधा नहीं मिलेगी|यह 4 साल की नौकरी कभी नहीं स्वीकार करेंगे|बीजेपी दोबारा आएगी तो खाकी की नौकरी 3 साल की हो जाएगी|उन्होंने कहा सरकार आने पर अग्नि वीर नौकरी को ख़त्म करेंगे|