Recent Posts

Up Jansamvad News

Latest News in Hindi

सुल्तानपुर:4 मई को कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं का जनपद आगमन, तैयारियां हुई पूर्ण

1 min read

*4 मई को कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं का जनपद आगमन, तैयारियां हुई पूर्ण*

सुल्तानपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर 4 मई शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडेय पूर्व सांसद, राष्ट्रीय सचिव एवं प्रयाग जोन प्रभारी राजेश तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सुल्तानपुर पहुंच रहे हैं। जनपद के अमहट स्थित महल रिसोर्ट मैरिज लॉन में पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों तथा इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों के नेताओं के साथ  समन्वय बैठक करेंगे। आयोजित बैठक में लोकसभा कोऑर्डिनेटर सुरेश प्रताप सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष मिश्र, प्रदेश महासचिव योगेंद्र मिश्रा, प्रदेश सचिव अर्जुन पासी, पांचो विधानसभाओ के प्रभारी एवं ब्लॉक प्रभारी और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राम भुआल निषाद, समाजवादी पार्टी, आप आदमी पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी, किसान यूनियन के नेता समन्वय बैठक में सम्मिलित होंगे।  लोकसभा चुनाव के चंद दिनों पहले कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं का एक साथ जनपद में आगमन से सियासी सरगर्मी बढ़ गई है, ऐसे में माना जा रहा है कि इंडिया गठबंधन (सपा) प्रत्याशी राम भुआल निषाद के लिए संजीवनी साबित हो सकता है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अजय राय, राष्ट्रीय सचिव एवं प्रयाग जोन प्रभारी राजेश तिवारी व महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे 4 मई दिन शनिवार को सुबह 10 बजे अमहट स्थित महल रिसोर्ट मैरिज लॉन में पार्टी के नेता वह कार्यकर्ता तथा इंडिया गठबंधन प्रत्याशी राम भुआल निषाद व घटक दल के समस्त नेताओं के साथ समन्वय बैठक कर चुनावी चर्चा करेंगे। वहीं उन्होंने बताया कि अतिथियों के आगमन को लेकर बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय के प्रांगण में पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं के साथ तैयारी बैठक की गई, बैठक में सभी पदाधिकारियों को अतिथि यों के आगमन पर भारी भीड़ जुटाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने  जनपद के समस्त ब्लॉकों के ब्लॉक अध्यक्षों निर्देश दिया गया है कि अपनी कमेटी के पदाधिकारियों, बूथ अध्यक्ष, ग्रामसभा अध्यक्ष, न्याय पंचायत अध्यक्ष,मण्डल अध्यक्ष व क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओ  के साथ 4 मई को कार्यक्रम में उपस्थित सुनिश्चित करें,जिससे पार्टी के साथ-साथ इंडिया गठबंधन को मजबूती मिले और देश में राहुल गांधी के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार बने। वहीं उन्होंने बताया कि अतिथियों के आगमन को लेकर पार्टी द्वारा तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है।


*कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिलाध्यक्ष ने झोंकी ताकत*

कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने जयसिंहपुर (सदर) विधानसभा के विभिन्न गांवों को दौरा कर कांग्रेस कार्यकर्ता व नेताओं को आमंत्रित किया, कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए 4 मई को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय व राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी प्रदेश महासचिव अविनाश पांडे के आगमन को लेकर मोतिगरपुर दोस्तपुर जयसिंहपुर ब्लॉक का दौरा कर कांग्रेस कार्यकर्ता व नेताओं से मुलाकात कर शनिवार 4 मई को जिले के अमहट स्थित महल रिसोर्ट मैरिज लॉन में आयोजित समन्वय बैठक में सम्मिलित होने के लिए निर्देशित किया।


*शहर कमेटी के नेताओं के साथ शहर अध्यक्ष ने की बैठक*

शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शकील अंसारी ने शहर के विभिन्न वार्डों में वार्ड अध्यक्षों, नगर पंचायत अध्यक्षों व शहर कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारी के साथ बैठक कर 4 मई को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय राष्ट्रीय सचिव एवं प्रयाग जोन प्रभारी राजेश तिवारी प्रदेश महासचिव/प्रभारी अविनाश पांडे का शहर के अमहट स्थित महल रिसोर्ट मैरिज लॉन पार्टी के पदाधिकारी व इंडिया गठबंधन प्रत्याशी राम भुवाल निषाद एवं घटक दल के समस्त पदाधिकारी के साथ समन्वय बैठक कर चुनावी चर्चा करेंगे। शहर अध्यक्ष शकील अंसारी ने बताया कि शहर के डिहवा, खैराबाद, जमालगेट,घासीगंज समेत दर्जनों नगर पंचायत में बैठक कर कार्यक्रम स्थल पर भारी भीड़ जुटाने हेतु शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं व वरिष्ठ नेताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिया

ROOPENDRA KUMAR
Author: ROOPENDRA KUMAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed