सोमवार तक के मिले टाइम में नगरपालिका दुकानदार एटा सांसद क्षी राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया से मिले
1 min read
आपको बता दें अतरौली नगर पालिका द्वारा गलत ढंग से की गई आवंटित दुकानों को कोर्ट ने निरस्त करने के आदेश दिए थे वह खाली कराने के उसी का पालन करते हुए एसडीएम अतरौली सीओ अतरौली EO नगर पालिका अतरौली ने दुकानदारों को खाली करने का आदेश दिया था दुकानदारों ने कुछ समय मांगा तो एसडीएम अतरौली ने सोमवार तक का टाइम दिया था दुकानदार अपनी दुकान बचाने के लिए आज एटा सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया से मिले