गंगीरी के नौगवां में मंदिर के पुजारी की गला दवाकर अज्ञात हत्यारों ने की हत्या, पनपा आक्रोश
1 min read

गंगीरी के नौगवां में मंदिर के पुजारी की गला दवाकर अज्ञात हत्यारों ने की हत्या, पनपा आक्रोश
दादो थाना क्षेत्र के गांव शाहजनपुर बैजना निवासी 75 वर्षीय नत्थू सिंह और बाबा रामदास ने 20 साल पूर्व संयास धारण कर लिया था। वह पिछले 4 वर्ष से गंगीरी क्षेत्र के गांव नौगवां में मंदिर पर पुजारी के रूप में रह रहे थे। शुक्रवार रात्रि बाबा रामदास मंदिर परिसर में सो रहे थे। इसी दौरान अज्ञात हत्यारों ने उनकी लंगोट के कपड़े से गला दबाकर हत्या कर दी। घटना की शनिवार प्रातः उस समय हुई जब ग्रामीण मंदिर पर पहुंचे। जानकारी होने पर दादू क्षेत्र के गांव शाहजनपुर बैजना से मंदिर के पुजारी के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। मृतक के पोते सतपाल सिंह कुशवाह ने बताया कि उसके बाबा दो दशक पूर्व साधु हो गए थे और नौगवां मंदिर पर पुजारी के रूप में रह रहे थे। रात्रि में उनकी लगोट से गला दबाकर अज्ञात हत्यारों ने हत्या कर दी है पुलिस मामले में जांच कर कार्रवाई कर रही है। हमारी मांग है कि शीघ्र ही पुलिस घटना का खुलासा कर हत्यारों को गिरफ्तार करें.घटना की जानकारी होने पर एसएसपी कलानिधि नैथानी पुलिस फोर्स, फील्ड यूनिट टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में जानकारी की। वही फील्ड यूनिट ने मौके से साक्ष्य ओर नमूने लिए। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि मौके पर मंदिर के पुजारी रामदास फांसी लगी हुई स्थिति में मृतक पाए गए। वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मृतक के परिजनों से तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई है। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।