महिला कांस्टेबलो ने मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत नारी शक्ति को किया जागरूक
1 min read
अतरौली क्षेत्र के थाना पाली मुकीमपुर के गांव बिजौली नगला मैं एस आइ धर्मपाल सिंह
और आरक्षी दिलीप सिंह
महिला आरक्षी लवली चौहान और राशि यादव ने मिशन सक्ति के वारे में गांव मैं महिलाओं और किसोरियो को अवगत कराया,,,
उन्होंने बताया कि नारी शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं को अपने अधिकार क्या है और अगर कोई भी उनको परेशान करता है तो एंटी रोमियो स्कॉट को सूचित करे आपकी पहचान भी गुप्त रूप से रखी जायेगी और
किसी भी महिला समस्या को आप महिला आरक्षी से कह सकती है और उनको विशेष महिला हेल्प लाइन नंबर 1090 बारे मे भी अवगत कराया इसके उपरांत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कन्या सुमगला योजना , बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ अभियान महिला हेल्प डेस्क सक्ति मोबाइल प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना राष्ट्रीय पोषण मिशन , मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना , निरासृत महिला पेंशन योजना , कन्या सुमग्ला योजना,महिला अपराधो पर त्वरित कार्रवाई के वारे में विस्तार से जानकारी दी,,,,,
इस अवसर पर बहन हरिशिका गौड़, शालिनी उपाध्याय ,देवी चौधरी, उषा चौधरी, साधना भारद्वाज हरीश गौड़ एडवोकेट, हरिओम ठाकुर ,मोहित गुप्ता , अखिलेश भारद्वाज, इत्यादि मौजूद रहे