एक करोड़ रुपए खर्च हो जाने के बाद भी नहीं बनी अतरौली में नृत्यशाला
1 min read
बाबू जी स्वर्गीय श्री कल्याण सिंह अपने गृह क्षेत्र अतरौली को हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराना चाहते थे। उनका सपना था कि क्षेत्र की प्रतिभाएं देश में छाएं। इसी के चलते उन्होंने अतरौली के अलीगढ़ रोड स्थित सात नंबर कोठी के प्रागण में नृत्यशाला की योजना बनाई। इस पर काम शुरू तो हुआ, लेकिन पूरा नहीं हो सका। उनके मुख्यमंत्री काल के दौरान नृत्यशाला का निर्माण चलता रहा, मगर उनके हटते ही निर्माण कार्य रोक दिया गया। दूसरी बार बाबूजी के मुख्यमंत्री बनने पर भी नृत्यशाला का निर्माण कार्य कुछ कारणों के चलते आगे नहीं बढ़ सका। इस नृत्यशाला के भवन में एक करोड़ से अधिक का बजट खर्च हो चुका है। मगर आज उसकी हालत देखोगे तो उसमें आवारा पशुओं के अलावा उसमें बने कमरों में लोगों ने भूसा भर रखा है।और बिगड़ैल बच्चे खुलेआम सिगरेट और शराब पीते हुए मिल जाएंगे, जिसे वो एस-मौज समझते हैं। और तमाम गंदगी का अंबार लगा हुआ है। बाबूजी के पोते श्री संदीप सिंह अतरौली विधानसभा से दूसरी बार विधायक बनने के साथ-साथ प्रदेश में मंत्री भी रहते हुए भी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। और बात करते हैं विकास की।
