नवनिर्वाचित चेयरमैन वीरेंद्र सिंह लोधी ने किया दरगाह हजरत शाह विलायत सूफी जफर मियां के चौथे उर्स मुबारक पर कव्वालियों का फीता काटकर किया उद्घाटन
1 min read
आज दिनांक 21/06/ 2023 को अतरौली में दरगाह हजरत शाहाविलायत पर सूफी जफर मियां के चौथे उर्स मुबारक के मौके पर हुई कव्वालियां का उद्घाटन नवनिर्मित चेयरमैन वीरेंद्र सिंह लोधी और समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष डॉ कबीर खान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया

इस अवसर पर दरगाह कमेटी ने चेयरमैन वीरेंद्र सिंह लोधी डॉ कबीर खान सभासद मोहसिन खान उर्फ संजय सभासद पति शरीफ कुरैशी सभासद पति हाजी खलील खान काशिफ चौधरी इखलाक उर्फ अय्यर चौधरी जुबेर अली उर्फ कलुआ मुकीम ज्वेलर्स का फूल माला पहनाकर और पगड़ी बांधकर स्वागत किया

इस मौके पर सूफी जाकिर मियां जमीर खान लियाकत अली मुस्ताक खान नईम खान हैदर अली शकील अहमद खान मस्कुलर अली बब्बू कुरेशी हारून अनुसार गफ्फार खान आदि मौजूद रहे
